सुकन्या समृधी योजना हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ campaign के तहत 2014 मे शुरू किया गया था |
यह योजना बेटी की माता पिता को हिम्मत देने के लिए, शादी की और उनके पढाई खर्चे के लिए लाया गया है |
यह योजना बेटी की माता पिता को हिम्मत देने के लिए, शादी की और उनके पढाई खर्चे के लिए लाया गया है |
तो आइए इस योजना के बारे मे मैं आपको कुछ विशेष बाते बताता हूँ |
आप इस योजना के बारे मे जानने के लिए नीचे दिए गए विडियो पे क्लिक करके विडियो देख सकते है
यह खाता कहाँ खुलवाए ???
यह खाता आप किसी भी post office या कमर्शियल Bank मे खुलवा सकते हैं |
Documents (दस्तावेज) क्या क्या लगेंगे ?
1. बच्चि की जन्म प्रमाण पत्र |
2. माता पिता मे से किसी एक की आधार कार्ड और PAN कार्ड
3. और भी कोई Documents बैंक वाले या पोस्ट ऑफिस वाले माँग सकते है जैसे आपकी फोटो |
कौन कौन यह खाता खुलवा सकता है ?
1. भारत का नागरिक होना चाहिए |
2. और बच्चि की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए |
कितने धनराशि से यह खाता खुलता है ?
पहले तो ये खाता खुलवाने के लिए कम से कम आपको एक हज़ार रुपए (1,000/-) जमा करने होते थे, लेकिन अब इसको कम करके 250/- रूपए कर दिए गए हैं |
तो दोस्तों अब आप यह खाता मात्र 250/- रुपए में खुलवा सकते है |
कितना धनराशि जमा कर सकते है इस खाते में ??
इस खाते में आपको कम से कम 250/- रुपए जमा करवाने होंगे एक साल में, और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000/- (डेढ़ लाख रुपये) जमा किए जा सकते हैं एक साल में, आप कितनी बार भी जमा कर सकते है यानी कि आप पूरे साल में 20 बार 30 बार जितनी बार चाहे जमा कर सकते है, छोटे छोटे amount भी जमा कर सकते हैं |
ब्याज दर ( Interest Rate) क्या है ?
इसका ब्याज़ दर fix नहीं है, इसके ब्याज दर घटते बढ़ते रहेंगे ऐसा सरकार ने कहा है, जब योजना की शुरुआत हुई थी उस समय में ब्याज 9.1% सालाना था, फिर बाद मे बढ़ा कर 9.2 % सालाना कर दिया गया था, अभी वर्तमान समय में ब्याज़ दर 8.1% सालाना है, लेकिन 01 October 2018 से फिर से ब्याज़ दर बढ़ा कर 8.5% सालाना कर दिया जाएगा |
और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बाते
1. इस खाते में आपको 14 साल तक ही पैसा जमा करवाना है और फिर इक्कीसवीं साल ( 21th Year) मे आपके खाते की maturity होगी, तो उस समय आपका पैसा आपको मिल जाएगा || अगर आप चाहे तो उससे पहले भी पैसा निकाल सकते हैं लेकिन सिर्फ बेटी की शादी और उनकी पढ़ाई के लिए |
2. अगर आप मासिक (Monthly) एक हज़ार रुपए भी जमा कराएंगे तो आए देखते है आपको कितनी रिटर्न मिलेगी ?
मासिक एक हज़ार मतलब एक हज़ार x 12 = बारह हज़ार सालाना,
12 हज़ार x 14 साल = 1,68,000/-
मतलब कुल 1,68,000/- जमा होंगे आपको |
और लगभग आपको 6,00,000/- (छह लाख) मिलेंगे
मैंने इसमे सुकन्या समृधी योजना खाता की सारी जानकारी देनी चाही फिर भी आपको कोई जानकारी लेनी हो तो मुझसे contact कर सकते है ||
Ashutosh Kumar
9540923208
E-Mail : karnconsultant@gmail.com